तोड़ने-भ्रष्टाचार पर चुनावी प्रहार

बांटने की राजनीति करने वालों को कहीं घुसने मत दो : मोदी


जयपुर। राजस्थान-मध्य प्रदेश समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने शनिवार को अजमेर में आह्वान किया कि वोट बैंक के तहत बांटने, तोड़ने और टुकड़ों करने की राजनीति करने वालों को देश के किसी भी कोने में घुसने मत दो। उन्होंने कहा कि वोट बैंक की राजनीति देश की दिशा, विकास और व्यवस्था तबाह कर देती है। बड़ी मुश्किल से देश और राज्यों ने प्रगति की दिशा पकड़ी है, उन्हें (विपक्ष) फिर मौका देकर तोड़ने नहीं देना है। उन्होंने कहा कि केवल भाजपा है, जो वोट बैंक की राजनीति की बजाय ‘सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय' के मंत्र पर चलती है। सर्जिकल स्ट्राइक के वीरों के पराक्रम पर लांछन लगाने वाली कांग्रेस को राजनीति ने कितना नीचे धकेल दिया है, शर्म आनी चाहिए। हमारे लिए जनता हाईकमान है, लेकिन कांग्रेस का हाईकमान केवल एक परिवार है। रहेंगे, हम जीतते रहेंगे, लेकिन चुनावों में समर्थन पीएम ने कहा कि कांग्रेस ने 60 सालों में वोट बैंक की राजनीति की है। हिंदु- मुस्लिम, अगड़े-पिछड़े, अमीर-गरीब ही नहीं भाई-भाई तक को बांट कर रख दिया। इन्होंने पुलिस तक को रंग और जाति के आधार में रंग दिया। हम हर तबके, हर वर्ग व हर भूभाग को जोड़ने वाले हैं। ब्यूरो जिन्होंने मिट्टी नहीं छुई वो किसानों की बात करते हैं I


भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को रतलाम के जावरा में किसान सम्मेलन में राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए कहा कि जिन लोगों ने कभी मिट्टी को हाथ नहीं लगाया, वे किसानों की बात करते हैं। साथ ही उन्होंने घोषणा की कि 2019 में मोदी जी की दोबारा सरकार बनने के बाद हम देश से एक-एक घुसपैठिये को चुनकर बाहर निकालेंगे।



अजमेर में कांग्रेस पर


वोट बैंक की राजनीति


करने का आरोप लगाया


Featured Post

 मध्यवर्गीय परिवारों का हाल किसी से छुपा नहीं है सरकारें आती हैं जातीं है परन्तु मध्यवर्गीय परिवारों कि हालत आज भी जस कि तस बनीं हुईं हैं इस...